top of page
dhadakkamgarunion0

*ABHIJEET RANE (AR)*

*ABHIJEET RANE (AR)* अब भारतीय जनता पार्टी भी एक्शन मोड में आ गई है। उसने राज्य में बड़े सियासी बदलाव के लिए रणनीति तैयार कर ली है। इस सप्ताह महाराष्ट्र में नई सरकार की दस्तक हो सकती है पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के घर पर बैठकों का दौर जारी है। जल्दी ही कोई नतीजा जरूर निकलेगा। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)* खबर है कि एकनाथ शिंदे एक-दो दिनों में मुंबई पहुंच सकते हैं और फ्लोर टेस्ट की अपील के साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को पत्र सौंप सकते हैं। एक अन्य रास्ता यह भी है कि भाजपा भी फ्लोर टेस्ट के लिए कोश्यारी को पत्र सौंप सकती औऱ अगर राज्यपाल विशेष सत्र बुलाते हैं, तो पार्टी यह सुनिश्चित करेगी कि बागी विधायक उपस्थित न हों। इससे महा विकास आघाडी सरकार का गिरना तय हो जाएगा। विशेष सत्र में बागियों के नहीं आने से अगर सरकार गिरती है और नया मुख्यमंत्री चुना जाता है, तो वह तत्काल नए स्पीकर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर देंगे, जो शिंदे की अगुवाई वाले गुट को असली सेना के रूप में मान्यता दे देगा। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)*

शिंदे गुट के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा है कि वर्तमान संकट का एक ही हल है। वो यह कि शिवसेना पार्टी प्रमुख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे खुद उठ कर एकनाथ शिंदे का तिलक करें और भाजपा और शिवसेना के गठबंधन की सरकार बनाएं। सही तो है यह बात। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)* एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने उद्धव ठाकरे को यह समझाया है कि यदि सरकार बचानी है तो एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री बनाने में कोई हर्ज नहीं है। इससे शिवसना का मुख्यमंत्री भी होगा और पांच सालों तक आघाड़ी सरकार भी कायम रहेगी। तब भाजपा को यह सोचना पड़ेगा कि वे कहीं यूं ही वेट एंड वॉच की भूमिका में ना रह जाए और पैरों तले जमीन खिसक जाए। www.abhijeetrane.in

 

*ABHIJEET RANE (AR)* लीजिए, जिसकी कमी थी, उसका आगमन हो गया है। राज्य के सियासी घमासान के बीच प्रर्वतन निदेशालय यानी ईडी की एंट्री हो गई है। शिवसेना सांसद संजय राउत को ईडी ने समन जारी किया है।पात्रा चावल भूमि घोटाला केस में संजय राउत को समन भेजा है, और आज मंगलवार को उन्हें ईडी दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया है। www.abhijeetrane.in

4 views0 comments

Comentários


bottom of page